क्रिकेट

Ind Vs Eng-1st T20I: हार्दिक पांड्या का ऑलराउंड प्रदर्शन, इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदा

हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. टीम इंडिया ने गुरुवार को पहले टी20 में इंग्लैंड को 50 रन से धूल चटाई. भारत ने 198 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 19.3 ओवर में 148 रन पर ढेर हो गई.

टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से करिश्मा दिखाया. हार्दिक ने अर्धशतकीय पारी खेलने के अलावा 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए. वहीं, युदवेंद्र चहल और डेब्यूटेंट अर्शदीप सिंह ने दो-दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने एक-एक विकेट लिया.

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने निराशाजनक आगजा किया. बतौर ओपनर उतरे कप्तान जोस बटलर बिना खाता खोले विकेट गंवा बैठे. डेविड मलान (14 गेंदों में 21) टिककर नहीं खेल पाए. लियाम लिविंगस्टोन शून्य पर आउट हो गए. जेसन रॉय (4) का बल्ला भी नहीं चला.

हेरी ब्रूक ने (23 गेंदों में 18) और मोईन अली (20 गेंदों में 36) ने चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी कर कुछ देर इंग्लैंड की पारी को संभाला.सहालांकि, दोनों के 13वें ओवर में चहल का शिकार बनने के बाद टीम फिर लड़खड़ा गई. इंग्लैंड की खस्ता हालत का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके सात खिलाड़ी दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच सके. सैम करन (4), टायमल मिल्स (7), रीस टॉपली (9) और मैथ्यू पार्किंसन (0) कुछ खास नहीं कर पाए.

इससे पहले, टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने के बाद सधी हुई शुरुआत की. रोहित शर्मा (14 गेंदों में 24) और ईशान किशन (10 गेंदों में 8) ने पहले विकेट के लिए 29 रन जोड़े. रोहित तीसरे ओवर में मोईन अली का शिकार बने. ईशान को मोईन ने पांचवें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई.

इसके बाद दीपक हुड्डा (17 गेंदों में 33) और सूर्यकुमार यादव (19 गेंदों में 39) ने तीसरे विकेट के लिए 43 रन की पार्टनरशिप की. जॉर्डन ने हुड्डा को नौवें ओवर में आउट किया. ऐसे में सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की.

पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक की ओर बढ़ रहे सूर्यकुमार को जॉर्डन ने 12वें ओवर में चलता किया. टीम इंडिया को पांचवां झटका अक्षर पटेल (12 गेंदों में 17) के तौर पर लगा, जिन्हें मैथ्यू पार्किंसन ने अपने जाल में फंसाया. अक्षर ने हार्दिक के संग पांचवें विकेट के लिए 45 रन जोड़े.

हार्दिक की पारी का अंत 18वें ओवर में रीस टॉपली ने किया. मिल्स ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक (7 गेंदों में 11) को पवेलियन भेजा. हर्शल पटेल इसी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए. भुवनेश्वर कुमार 1 और अर्शदीप सिंह 2 रन बनाकर नाबाद लौटे.







Exit mobile version