आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, पीओके नहीं जाएगी ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा. भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे पर जाने से इनकार करने के बाद से पाकिस्तान में खलबली मच गई है. पीसीबी को भारत को अपने यहां बुलाने को हर हथकंडे अपना रहा है. इसी बीच आईसीसी ने भी पीसीबी को बड़ा झटका दिया है. आईसीसी ने फैसला सुनाया है कि चैंपियंस ट्रॉफी को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नहीं घुमाया जा सकता. इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की ट्रॉफी पीआके में घुमाएगा. इसपर भारत ने आपत्ति जताई थी.

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी को देशभर में घुमाने संबंधी ऐलान गुरुवार को किया था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बयान जारी कर कहा था, ‘पाकिस्तान, तैयार हो जाओ. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी देशभर में घुमाई जाएगी. इसकी शुरुआत 16 नवंबर को इस्लामाबाद से होगी. बाद में यह ट्रॉफी स्कार्दु, हुंजा और मुजफ्फराबाद भी ले जाई जाएगी.’ मुजफ्फराबाद पीओके का हिस्सा है. भारत के इन इलाकों पर पाकिस्तान ने जबरन कब्जा कर रखा है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस बयान में जिन शहरों का जिक्र है, वे पीओके का हिस्सा हैं. साफ है कि इन शहरों का जिक्र खास मकसद से किया गया था. पाकिस्तान इस बहाने भारत को उकसाना चाहता है. लेकिन उसके इस ‘डर्टी’ गेम को आईसीसी ने पहले ही भांप लिया और उसपर अपना फैसला सुनाया.

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन फरवरी-मार्च में पाकिस्तान में होना है. भारत ने सुरक्षा का हवाला देते हुए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है. भारत का कहना है कि वह अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलना पसंद करेगा. पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल को अपनाने के लिए तैयार नहीं है. अभी इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान तक नहीं हुआ है. आईसीसी के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब टूर्नामेंट के आधिकारिक शेड्यूल के ऐलान के बगैर ट्रॉफी को घुमाया जा रहा है.

मुख्य समाचार

राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

Topics

More

    राशिफल 02-04-2025: आज गणेश जी की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- आमदनी में वृद्धि होगी. कुटुंबों में वृद्धि होगी....

    नाम बदलने से नहीं वाला प्रदेश का कोई भला: हरीश रावत

    देहरादून| उत्तराखंड में 15 जगहों और दो सड़कों के...

    राजस्थान के बवेर में नाइट्रोजन गैस लीक से एक की मौत, 40 लोग प्रभावित

    राजस्थान के बवेर में स्थित एक फैक्ट्री में नाइट्रोजन...

    Related Articles