ODI WC 2023: साउथ अफ्रीका टीम को वर्ल्ड कप से पहला लगा दोहरा झटका, नॉर्खिया के बाद मगाला भी बाहर

वनडे वर्ल्ड कप आगाज होने से पहले चोटिल खिलाड़ियों के इस मेगा इवेंट से बाहर होने का सिलसिला जारी है. साउथ अफ्रीका की टीम को वर्ल्ड कप से पहले दोहरा झटका लगा है. तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया के बाहर होने के बाद अब दूसरा झटका सिसंदा मगाला के रूप में लगा है जो घुटने की चोट के कारण वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गए हैं.

एनरिक नॉर्खिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान गेंदबाजी में पीठ में समस्या का सामना करना पड़ा था. इस मैच में वह 5 ओवरों की गेंदबाजी करने के बाद वापस ड्रेसिंग रूम लौट गए थे. अफ्रीकी टीम को भरोसा था कि वह वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जायेंगे लेकिन वह पीठ की समस्या की वजह से अब बाहर हो चुके हैं. वहीं रेवस्पोर्ट्स के अनुसार सिसंदा भी घुटने की चोट के चलते हिस्सा नहीं ले सकेंगे.

सिसंदा मगाला ने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 8 वनडे मैच खेले हैं और इसमें उन्होंने 25.4 के औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं. अब अफ्रीकी टीम के पास इन दोनों ही खिलाड़ियों की जगह पर रिप्लेसमेंट के नामों का एलान करने के लिए 28 सितंबर तक का समय है.

साउथ अफ्रीकी टीम का वनडे वर्ल्ड कप में शेड्यूल देखा जाए तो उसे 7 अक्तूबर को दिल्ली के मैदान पर श्रीलंका की टीम के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है. इससे पहले टीम को 2 अभ्यास मैच भी खेलने का मौका मिलेगा, जिसमें एक 29 अक्तूबर को अफगानिस्तान की टीम के साथ और दूसरा 2 अक्तूबर को न्यूजीलैंड की टीम के साथ होगा.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम:

तेंबा बवूमा (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

मुख्य समाचार

IPL 2025: मुंबई ने हैदराबाद को हराया, वानखेड़े में दिखा दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन

आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI)...

राशिफल 18-04-2025: मेष से मीन तक कैसा रहेगा सबका राशिफल, जानिए

मेष राशि- मन परेशान रहेगा. आत्मसंयत रहें. परिवार के...

छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

विज्ञापन

Topics

    More

    राशिफल 18-04-2025: मेष से मीन तक कैसा रहेगा सबका राशिफल, जानिए

    मेष राशि- मन परेशान रहेगा. आत्मसंयत रहें. परिवार के...

    आईपीएल 2025: जीत की राह पर लौटी मुंबई और हैदराबाद आज आमने-सामने

    आईपीएल 2025 के 33वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस...

    Related Articles