नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए (NTA) ने आधी रात के बाद जेईई मेन पहले सेशन का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जेईई परीक्षा (JEE Exam) में शामिल हुए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना परिणाम (JEE Main Session 1 Result 2022) चेक कर सकते हैं.
जेईई मेन पहले सत्र की परीक्षा जून 2022 में हुई थी. इस बार 12वीं पास स्टूडेंट्स को जेईई परीक्षा में शामिल होने ते दो अवसर मिलेंगे. जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा (JEE Main Session 2 Exam 2022) जुलाई के आखिरी हफ्ते में होगी. जेईई मेन पहले सत्र के परीक्षा परिणाम में देरी को लेकर स्टूडेंट्स में काफी रोष था.
खत्म हुआ रिजल्ट का इंतजार
एनटीए ने बी.आर्क, बी.प्लानिंग, बी.ई और बी.टेक सेशन 1 पेपर्स के लिए जेईई मेन रिजल्ट जारी किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सेशन 1 के लिए JEE Main Final Answer Key जारी की थी. फाइनल आंसर की से पहले प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी. उस दौरान स्टूडेंट्स को उस पर ऑब्जेक्शन करने का मौका दिया गया था.
जेईई मेन रिजल्ट कैसे चेक करें?
1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट -jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2- होमपेज पर, Candidate Activity नाम के बॉक्स में देखें, यहां रिजल्ट चेक करने के लिए लिंक दिखाई देंगे-
3- URL 1 : Download Score Card of JEE(Main) Session 1_Paper 1
URL 2 : Download Score Card of JEE(Main) Session 1_Paper 1
URL 3 : Download Score Card of JEE(Main) Session 1_Paper 1
4- अब पंजीकरण आईडी और जन्म तिथि जैसे लॉगइन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करें.
5- JEE Main Result 2022 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
6- डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.
JEE Main Result 2022: एनटीए ने जेईई मेन पहले सेशन का रिजल्ट किया घोषित, ऐसे करें चेक
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -