करियर

RE-NEET UG 2024: नीट यूजी री एग्जाम का रिजल्ट जारी, टॉपर्स की संख्या घटी

0

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 1563 कैंडिडेट्स के लिए दोबारा हुई नीट यूजी परीक्षा (RE-NEET UG 2024) का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स अपने नतीजे ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET/ पर जाकर चेक किया जा सकता है. इससे पहले नीट यूजी रि-एग्जाम की फाइनल आंसर-की 30 जून को दोपहर 1:30 बजे जारी हुई थी.

एनटीए ने पहले नीट यूजी परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को ग्रेस मार्क्स दिया गया था. लेकिन विवाद होने पर इस ग्रेस मार्क्स को रद्द करके दोबारा परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया गया. दोबारा हुई नीट परीक्षा में 1,563 में से 813 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा का आयोजन देश के उन्हीं 6 केंद्रों पर दोबारा किया गया था, जहां पर ग्रेस मार्क्स दिये गए थे.

घट गई नीट यूजी टॉपर्स की संख्या
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार, एनटीए के सूत्रों ने बताया है कि दोबारा नीट यूजी परीक्षा देने वाले 813 उम्मीदवारों में से किसी ने भी 20/720 अंक नहीं हासिल किया है. साथ ही टॉपर्स की संख्या 67 से घटकर 61 हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, 720/720 का परफेक्ट स्कोर हासिल करने वाले छह में से पांच कैंडेट्स ने दोबेारा परीक्षा दी थी. उन्होंने 680 से ऊपर अंक हासिल किए हैं. आंकड़ों के अनुसार, चंडीगढ़ के दो उम्मीदवारों में से कोई भी परीक्षा में शामिल नहीं हुआ. छत्तीसगढ़ से कुल 602 में से 291 छात्र, गुजरात से 1 छात्र, हरियाणा से 494 में से 287 और मेघालय के तुरा से 234 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.

Exit mobile version