नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, (NTA) ने जेईई मेन्स 2023 (JEE Main) जनवरी सेशन का रिजल्ट 2023 जारी कर दिया हैं. परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एनटीए जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर स्कोर देख सकतें हैं.
जेईई मेन्स परिणाम 2023 चेक और डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड की आवश्यकता होगी.
उम्मीदवार एनटीए स्कोर और प्राप्त प्रतिशत के साथ जेईई मेन 2023 के टॉपर्स की लिस्ट चेक कर सकेंगे. जेईई मेन सत्र 1 का परिणाम फाइनल आंसर-की पर आधारित होगा, जो अब nta.ac.in पर उपलब्ध है. इंजीनियरिंग के पेपर में कुल 20 उम्मीदवारों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
इस साल, जेईई मेन सत्र 1 के लिए 9 लाख से अधिक आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से पेपर 1 बीई, बीटेक के लिए 8.6 लाख और पेपर 2 बी आर्क और बी प्लानिंग के लिए 0.46 लाख रजिस्टर्ड हैं.
ऐसे चेक करें स्कोर-:
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध जेईई मेन रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें.
3.आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
4. जेईई मेन का परिणाम स्क्रीन पर जारी होगा.
5. रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें.
जेईई मेन के टॉप 2,50,000 क्वालीफाई जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा में शामिल होने के पात्र होंगे. परिणाम के आधार पर उम्मीदवार विभिन्न एनआईटी, जीएफटीआई और अन्य जेईई मेन भाग लेने वाले संस्थानों में प्रवेश पा सकते हैं.