करियर

जेईई मेन्स 2024 के लिए रिकॉर्ड कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन, 12 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भरा फॉर्म

0
सांकेतिक फोटो

जेईई मेन्स 2024 के लिए इस बार रिकॉर्ड कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है. ये आवेदन पहले सेशन या जनवरी सेशन के लिए हुए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार की जेईई मुख्य परीक्षा 2024 के लिए 12.3 लाख कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. इससे पिछले कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. यही नहीं पिछले साल यानी साल 2023 में दोनों सेशन में मिलाकर भी इतने रजिस्ट्रेशन नहीं हुए थे जितने इस बार एक सेशन में हो गए हैं.

क्या कहते हैं आंकड़े
एक अंग्रेजी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक इस बार के कुल आवेदनों को अगर पिछले साल के दोनों सेशन से कंपेयर करें तो टोटल 68 हजार ज्यादा फॉर्म भरे गए हैं. वहीं अगर केवल पहले सेशन की बात करें तो पिछली बार के पहले सेशन की तुलना में इस बार 3.7 लाख ज्यादा आवेदन आए हैं. यही नहीं आवेदकों के रूप में लड़कियों की संख्या भी बढ़ी है.

किस राज्य से सबसे ज्यादा आवेदन
थर्ड जेंडर से भी रजिस्ट्रेशन बढ़े हैं. अगर राज्यों के डेटा के मुताबिक बात करें तो सबसे ज्यादा आवेदन महाराष्ट्र से आए हैं. इसके बाद अगला नंबर आंध्र प्रदेश का है. इंग्लिश में परीक्षा देने वालो की संख्या में इजाफा हुआ है और हिंदी में एग्जाम देने वालों की संख्या घटी है.

कहां से कितने आवेदन
अगर राज्यों की संख्या के हिसाब से बात करें तो महाराष्ट्र से कुल 1.6 लाख आवेदन हुए हैं. आंध्र प्रदेश से 1.3 लाख और तेलांगना से 1.2 लाख आवेदन जेईई मेन जनवरी सेशन 2024 के लिए हुए हैं. कुल मिलाकर महाराष्ट्र के बाद साउथ से ही सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए हैं.

कब होगा एग्जाम
जेईई मेन 2024 जनवरी सेशन का आयोजन 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा. आज इसके आवेदनों में सुधार करने का अंतिम दिन है. इस बार जेईई मेन परीक्षा में शामिल होने वाले कुल कैंडिडेट्स में से 11 लाख इंग्लिश में परीक्षा देंगे. हिंदी में कुल 40 हजार कैंडिडेट ही परीक्षा दे रहे हैं. क्षेत्रीय भाषाओं में सबसे ज्यादा आवेदन गुजराती के लिए आए हैं. कुल 13 भाषाओं में परीक्षा आयोजित की जाती है.

Exit mobile version