करियर

इग्नू में री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 31 अगस्त

Advertisement

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) में जुलाई 2021 से शुरू होने वाले सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 कर दी है. इग्नू ने आज, 17 अगस्त को इस अपडेट को जारी किया. इससे पहले री-रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 16 अगस्त थी. ऐसे में इग्नू से यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेस के सेमेस्टर सिस्टम के ऐसे छात्र-छात्राएं जो कि जुलाई सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब एक और मौका है.

ऐसे करें री-रजिस्ट्रेशन

इग्नू के वर्तमान छात्र जुलाई 2021 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रेशन पोर्टल, onlinerr.ignou.ac.in पर कर सकते हैं. पोर्टल पर विजिट करने के बाद स्टूडेंट्स को पेज पर दिये गये निर्देशों को ध्यान से पढ़कर , अपने सम्बन्धित कोर्स की फीस भी भरनी होगी, जिसका भुगतान वे डेबिट , क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के साथ-साथ भीम ऐप्प समेत यूपीआई के माध्यम से भी कर सकते हैं.

Exit mobile version