करियर

अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन, जुलाई में शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

0
सांकेतिक फोटो

सेना में नई भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ स्कीम के विरोध में एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ थलसेना की तरफ से नई भर्ती को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

अग्निवीरों की 06 अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में होंगी.
ये कैटगरी हैं-
1.जनरल ड्यूटी
2-टेक्निकल,
3-टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन एग्जामनर)
4-क्लर्क/स्टोरकीपर
5-ट्रैडसमैन टेक्नीकल-10वीं पास,
6-ट्रैडसमैन सामान्य (8वीं पास)

ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
सभी को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. फिजीकल फिटनेट टेस्ट के लिए जरुरू मापदंड/मानदंड भी जारी किए गए हैं. एक्ससर्विसमैन के बच्चों/वीर नारी/वीर नारी के बच्चों के लिए फिजीकल फिटनेस में छूट मिलेगी. जुलाई में रिक्रूटमेंट रैलियों की तारीख जारी की जाएंगी सेना के अलग-अलग क्षेत्रीय रिक्रूटमेंट ऑफिल द्वारा.

तीन चरण होंगे भर्ती प्रक्रिया के
-फिजीकल टेस्ट

-मेडिकल टेस्ट

-लिखित परीक्षा

एनसीसी कैडेट्स को लिखित एग्जाम में अतिरिक्त नंबर मिलेंगे. स्पोर्ट सर्टिफिकेट के लिए अलग से बोनस मार्कस मिलेंगे लिखित परीक्षा में. ऑन लाइन एडमिट कार्ड मिलेगा। अगर कोई फर्जी लेकर आया रैली में तो उसे पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version