दिल्ली विश्वविद्यालय: शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति शुरू, असिस्टेंट प्रोफेसर के 101 पद जारी

दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों की स्थायी भर्ती की जा रही है. दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के मुताबिक विश्वविद्यालय में 5 हजार से अधिक स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है. इसी क्रम में दिल्ली विश्वविद्यालय के शिवाजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की जा रही है. शिवाजी कॉलेज में कुल 101 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.

इच्छुक और पत्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 नवंबर है.

ये है रिक्ति विवरण-:
अधिसूचना के अनुसार यह भर्ती अभियान सहायक प्रोफेसर के कुल 101 पद पर भर्ती करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. जिनमें जैव रसायन विषय के 3, वनस्पति विज्ञान विषय के 5, रसायन विज्ञान विषय के 10, वाणिज्य विषय के 12, कंप्यूटर विज्ञान विषय के 4, अर्थशास्त्र विषय के 5, अंग्रेजी विषय के 4, पर्यावरण विज्ञान विषय के 2, भूगोल विषय के 5, हिंदी विषय के 7, इतिहास विषय के 4, गणित विषय के 6, शारीरिक शिक्षा विषय के 1, भौतिकी विषय के 12, राजनीति विज्ञान विषय के 10, संस्कृत विषय के 2, समाजशास्त्र विषय के 1 और जूलॉजी विषय में 8 पद असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी.

पात्रताएं-:
इन पद के लिए अप्लाई करने के लिए पात्रताएं अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. जिन्हें चेक करने के लिए उम्मीदवार अधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद ले सकते हैं.

इतनी मिलेगी सैलरी-:
चयनित उम्मीदवारों को 57,700 रुपये से लेकर 1 लाख 82 हजार 400 रुपये तक का वेतन दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क-:
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी और महिला आवेदक को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.

ऐसे करें अप्लाई-:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाकर 7 नवंबर तक आवेदन करना होगा.











मुख्य समाचार

उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

Topics

More

    उतराखंड कैबिनेट ने दी यूसीसी की नियमावली को मंजूरी, प्रदेश में जल्द होगा लागू

    सोमवार को उत्तराखंड कैबिनेट ने समान नागरिक संहिता( यूसीसी)...

    राशिफल 20-01-2025: आज इन राशियों पर रहेगी भगवान शिव की कृपा

    मेष-मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन...

    Related Articles