करियर

CUET PG Admit Card 2023: सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

0

सीयूईटी पीजी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज यानी 2 जून को सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर (CUET PG Admit Card 2023) सकता है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

बता दें हाल ही में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी की थी. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अब तक अपने परीक्षा का शेड्यूल नहीं चेक किया है, वो आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं.

बता दें इस बार सीयूईटी पीजी की परीक्षाएं 5 जून से 12 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा कुल 245 शहरों में निर्धारित होगी. इसके लिए कपुल 4 लाख 25 हजार 928 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है. हालांकि ध्यान रहे परीक्षा केंद्र पर बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं दी जाएगी. ऐसे में एडमिट कार्ड ले जाना ना भूलें. अभ्यर्थी नीचे दिए आसान स्टेप के जरिए अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे.

डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-:
सबसे पहले cuet.nta.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर CUET PG 2023 Admit Card के लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें.
प्रवेश पत्र आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे डेक्सटॉप पर सेव कर लें या फिर इसकी एक छायाप्रति निकाल लें.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसे अच्छे से चेक कर लें. यदि इसमें किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है, तो एजेंसी को मेल कर तुरंत सूचित करें.

पासपोर्ट साइज व आधार कार्ड अनिवार्य-:
आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रवेश पत्र की छायाप्रति निकालने के बाद इस पर अंकित फोटो चेक कर लें, फोटो आपके चेहरे से मैच होनी चाहिए. यदि फोटो में किसी प्रकार की कोई श्रुटि पाई जाती है तो आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी. साथ ही एग्जाम देने जाते समय अपने साथ एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ व आधार कार्ड ले जाना ना भूलें.

दो शिफ्ट में परीक्षा-:
सीयूईटी पीजी की परीक्षा सीबीटी मोड पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से 5 बजे तक निर्धारित होगी. एग्जाम के लिए छात्रों को प्रवेश पत्र में सेंटर की जानकारी दे दी जाएगी.

Exit mobile version