कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा! नोट करें बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी 2024 में शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर पूरा शेड्यूल जारी करेगा. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी होती है. ऐसे में इसकी डेटशीट तैयार करते समय कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है. भारत के साथ ही अन्य देशों में पड़ने वाले त्योहारों, मौसमी छुट्टियों व प्रतियोगी परीक्षाओं के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 की डेटशीट तैयार की जा रही है.

कब होगी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. इस साल सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 55 दिनों तक चलेगी. सेशन के शुरुआत में ही इसकी जानकारी cbse.gov.in पर अपलोड कर दी गई थी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अगले कुछ दिनों में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर सकता है.

नोट करें सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स कुछ जरूरी तारीखें नोट कर सकते हैं-
प्री बोर्ड परीक्षा- सीबीएसई 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाती हैं. इसके लिए स्कूलों के पास फिलहाल पर्याप्त समय है. ज्यादातर स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 के बीच होगी.

प्रैक्टिकल परीक्षा- सीबीएसई के विंटर बाउंड स्कूलों में प्री बोर्ड परीक्षा के लिए 14 नवंबर से 14 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया है. इसके बाद इन स्कूलों में विंटर ब्रेक शुरू हो जाएगा. वहीं, अन्य स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा 1 जनवरी 2024 से शुरू होगी.

मुख्य बोर्ड परीक्षा- सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की मुख्य परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होगी. पिछले साल भी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी. इसके लिए एग्जाम सेंटर भी तय किए जाएंगे.

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 खत्म होने के बाद आंसर कॉपी का मूल्यांकन प्रोसेस शुरू हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड मई में ही रिजल्ट जारी कर देगा. इससे अगला सेशन समय पर शुरू करने में मदद मिलेगी.

मुख्य समाचार

मध्य प्रदेश: पीएम मोदी ने छतरपुर में रखी बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मध्य प्रदेश के...

राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

दिल्ली चुनाव में बीजेपी से मिले घाव! अब पंजाब में आप की मरहम लगाने की तैयारी

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिछली अरविंद...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों पर देश ने सुनी पीएम के ’मन की बात’

    रविवार को 38 वें राष्ट्रीय खेलों के भव्य और...

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके, 3.7 रही तीव्रता

    हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह आठ बजे भूकंप...

    Related Articles