करियर

जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज, इस दिन आएगा रिजल्ट

0

आईआईटी मद्रास ने 2 जून 2024 दिन रविवार को जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की रिलीज कर दी है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की जेईई एडवांस्ड परीक्षा दी है, वे आंसर-की ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – jeeadv.ac.in.

जेईई एडवांस्ड परीक्षा की आंसर-की चेक करने के लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है. यहां से इसे चेक कर सकते हैं और किसी सवाल पर आपत्ति करना चाहते हैं तो बताए गए प्रारूप में वो भी कर सकते हैं. याद रहे ऑब्जेक्शन करने के लिए केवल कल यानी 3 जून तक का समय है. इसके बाद आप आपत्ति नहीं कर सकते. इसलिए समय सीमा के अंदर तय शुल्क भरकर आपत्ति कर सकते हैं. इसके बाद फाइनल आंसर-की जारी होगी.

इन आसान स्टेप्स से करें डाउनलोड
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 की आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर.
यहां आपको होमपेज पर JEE Advanced 2024 Answer Key नाम का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर कैंडिडेट्स को अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
डिटेल डालें और सबमिट कर दें. इतना करते ही आंसर-की आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.
यहां से इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
अब अपने आंसर मैच करके देखें कि आपके कितने जवाब सही हुए हैं.
इसकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके कितने अंक आएंगे. इसकी हार्डकॉपी निकालकर संभालकर अपने पास रख लें.

इस डेट तक कर सकते हैं आपत्ति
जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 दोनों की प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई है. इन पर कैंडिडेट्स आपत्ति भी कर सकते हैं. ऑब्जेक्शन करने की लास्ट डेट 3 जून 2024 है. ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी. ऐसा भी हो सकता है कि फाइनल आंसर-की और रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया जाए. वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

इस दिन आएगा रिजल्ट
जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 के नतीजे 9 जून के दिन घोषित किए जाएंगे. कैटेगरी के हिसाब से सफल कैंडिडेट्स की ऑल इंडिया रैंक वेबसाइट पर रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज भी भेजा जाएगा. इस बारे में कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें.

Exit mobile version