उत्तरप्रदेश: सोन नदी में नहाते समय भाई-बहन समेत चार डूबे,एक को बचाया,तीन लापता

वाराणसी के चोपन थाना क्षेत्र के अम्माटोला स्थित बलियरी घाट पर मंगलवार को नहाते समय मौसेरे भाई-बहन समेत चार लोग सोन नदी में डूब गए। डूब रहे एक बालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन तीन अन्य का पता नहीं चल सका। गोताखोरों की मदद से पुलिस शाम तक उनकी तलाश में जुटी रही। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

बता दे कि झारखंड के गढ़वा जिले के टंडवा निवासी जितेंद्र तीन दिन पूर्व अम्माटोला स्थित अपने साढू अशोक के घर आया था। मंगलवार की सुबह जितेंद्र (28) अपनी पुत्र शिवानी (6), पुत्र अभिषेक (4) व साढू के पुत्र आशीष (14), रोहित उर्फ चोका (13), रिश्तेदार घोरावल के मुठेर निवासी दीपक (25) सहित कुछ अन्य सदस्यों के साथ सोन नदी में नहाने बलियरी घाट पर पहुंचा। नहाने के दौरान आशीष, रोहित, दीपक और शिवानी नदी के तेज बहाव में फंसकर डूबने लगे। उनकी चीख-पुकार सुनकर किनारे मौजूद लोगों की नजर पड़ी तो खलबली मच गई। 

घाट से करीब पांच सौ मीटर दूर एक टीले में जाकर रोहित फंस गया, जिस कारण उसे सुरक्षित निकाल लिया गया। अन्य तीनों का कहीं पता नहीं चला। सूचना पाकर सीओ सदर संजीव कटियार, चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की मदद से डूबे तीनों की तलाश शुरू की गई।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles