ताजा हलचल

लखनऊ:संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ विस्फोट, मलबे में तब्दील हुई पांच इमारतें

सीतापुर जिले के सदरपुर कस्बे में सोमवार सुबह हुए विस्फोट में पांच इमारतें मलबे में तब्दील हो गई। दुर्घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आशंका जताई जा रही है कि पटाखा बनाते समय धमाका हुआ है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

बता दे कि सदरपुर कस्बे में पुत्तन मनिहार पुत्र सद्दीक का बड़े चौराहे पर घनी आबादी के बीच घर बना है। पुत्तन कई वर्षों से बिना लाइसेंस के पटाखा व गोला बनाने का काम करते हैं। सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पुत्तन के घर में विस्फोट हो गया। विस्फोट के दौरान धमाका इतना तेज था कि पूरा सदरपुर कस्बा हिल गया। धमाके की चपेट में आने से पुत्तन का पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।

इनके साथ पड़ोस में बनी जाने आलम की दुकान, सद्दाम की कपड़े की दुकान और सलमान की जूते चप्पल की दुकान ढह गई। विस्फोट की चपेट में आने से फातिमा का मकान भी ढह गया। सदरपुर कस्बे में पटाखा बनाने का एक भी लाइसेंस जारी नहीं है।

Exit mobile version