धनबाद| झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां बैंकमोड़ के हाजरा हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई. इस घटना में दो डॉक्टर सहित 5 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा भी शामिल हैं.
दोनों पति-पत्नी थे. बताया जा रहा है कि सभी लोगों की मौत आग में झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है. अस्पताल में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची है.
इस दौरान चले रेस्क्यू ऑपरेशन में मरीज समेत 9 लोगों को बचाया गया. शॉर्ट सर्किट से अस्पताल में आग लगने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार अस्पताल में फायर फाइटिंग के भी इंतजाम नदारद थे और सुरक्षा में भी घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आग लगने की यह घटना रात करीब 2 बजे के आस-पास हुई, जिसके बाद पूरे परिसर में अफरातफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार डॉक्टर विकास हाजरा और डॉक्टर प्रेमा हाजरा का घर और हाजरा हॉस्पिटल दोनों एक ही परिसर में था. पहले घर में आग लगी, जिसके बाद यह धीरे-धीरे अस्पताल तक फैल गयी है.
इस दौरान घर में मौजूद डॉक्टर दंपत्ति, उनके स्टाफ समेत 6 लोगों की मौत हो गयी. आननफानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि इस घटना में मरीजों को किसी तरह रेस्क्यू किया गया, जिससे उनकी जान बच सकी.