ताजा हलचल

बोकारो हॉट स्ट्रिप मिल में गैस रिसाव से लगी आग, मची अफरातफरी, कर्मचारियों को तत्काल इलाका खाली करने का निर्देश

बोकारो स्टील प्लांट के हॉट स्ट्रीप मिल से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के लीकेज की सूचना मिलने के बाद वहां का माहौल अफरा-तफरी से भर गया और सुरक्षा के तौर पर तत्काल कर्मचारियों को उस इलाके को खाली करने का निर्देश दिया गया। इस मामले को लेकर बताया गया है कि गैस लीकेज की बजाय गैस पाइप लाइन के पास आग लगने के कारण धूआं फैल गया और दुर्गंध फैलने लगी।

प्रबंधन द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि बोकारो स्टील प्लांट के मिक्स्ड गैस पाइप लाइन जिससे हॉट स्ट्रिप मिल के री-हीटिंग फर्नेस में गैस सप्लाई की जाती है, उसमें शनिवार सुबह से मेंटेनेंस कार्य चल रहा था। इस कारण पाइप लाइन बंद था और इसमें कोई गैस नहीं थी। मरम्मत कार्य के लिए कंपसनेटर भी बदलना था।

सूचना के अनुसार कंपनसेटर बदलने के लिए पाइप लाइन में कटिंग एवं वेल्डिंग का काम हो रहा था। वेल्डिंग से निकलने वाले चिंगारी से पाइप लाइन के अंदर जमा नेप्था और सल्फर जो ज्वलनशील होता है, उसमें आग पकड़ ली और काफी धूआं निकलने लगा।

Exit mobile version