घने कोहरे की चपेट में उत्तर भारत-सेटेलाइट इमेज में दिखा नजारा, आप भी देखें

दिसम्बर महीने के आखिरी हफ्ते चल रहा है. उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. इसके साथ ही घना कोहरा छाने लगा है. मंगलवार (26 दिसंबर) को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत देश के कई राज्य घने कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग (IMD) ने, इन राज्यों में घने कोहरे की सैटेलाइट इमेज भी शेयर की है जिसमें येलो सर्कल में इन राज्यों पर कोहरे की सफेद परत दिख रही है.

मौसम विभाग की ओर से इस बारे में शेयर की गई तस्वीरों में इससे साफ है कि नए साल पर इन राज्यों में सर्दी का सितम बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल 28 दिसंबर तक दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में और घना कोहरा देखने को मिलेगा.

राजधानी दिल्ली में कई जगह विजिबिलिटी जीरो हो गई है. इसकी वजह प्रदूषण के साथ घना कोहरा है. दिल्ली इसके अलावा राजस्थान, यूपी, हरियाणा और पंजाब के भी कई इलाकों का भी यही हाल है. मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही घना कोहरा छाए रहने और तापमान में गिरावट आने की संभावना व्यक्त की थी.

आईएमडी की मानें तो आने वाले दो दिन में कोहरा और बढ़ेगा. दिल्ली में 28 दिसंबर तक मध्यम से घना कोहरा देखने को मिलेगी तो वहीं पंजाब और हरियाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है. यहां ठंडी हवाएं चलेंगी जो सेहत के लिए बेहद घातक होने वाली हैं. इसलिए लोगों को बिना वजह घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है.

अपने बुलेटिन में, मौसम विभाग ने कहा कि मंगलवार-गुरुवार के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में और मंगलवार एवं बुधवार को राजस्थान तथा उत्तरी मध्य प्रदेश में सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा है. उत्तराखंड में भी इसी तरह की स्थिति है. आईएमडी ने शुक्रवार और शनिवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में और मंगलवार से शनिवार तक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.

आईएमडी ने अपने एक ताजा बयान में पश्चिमी विक्षोभ की भी भविष्यवाणी की है जिस कारण दक्षिण और मध्य भारत के कुछ राज्यों में हल्की बारिश हो सकती है. इसमें कहा गया है, “निचले स्तर की पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के प्रभाव से, 30 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान पश्चिमोत्तर और आसपास के मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है.” आई के मुताबिक अगले पांच दिनों में केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है.”





मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles