अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे 20 हजार कारों के लिए बनेंगी तीन पार्किंग,लगभग पांच लाख लोगों के आने की संभावना

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा जनवरी 2024 में होनी है, इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिस दिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह का मुख्य आयोजन होगा, उस दिन कम से कम पांच लाख रामभक्तों के अयोध्या आने की संभावना है। मंदिर के उद्घाटन के बाद करीब दो माह तक अयोध्या में रामभक्तों की भीड़ रहेगी। ऐसे में प्रशासन भीड़ नियंत्रण का खाका तैयार करने में जुटा हुआ है। अयोध्या में तीन स्थानों को पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है। इन तीन स्थानों की करीब 70 एकड़ भूमि पर कम से कम 20 हजार चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा मकर संक्रांति से 24 जनवरी के बीच होनी है। इसे लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट जिला प्रशासन के साथ मिलकर बेहतर व्यवस्थाएं मुकम्मल करने में जुटा है। सबसे बड़ी चुनौती भीड़ नियंत्रण की रहेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद फरवरी के अंत तक एक अनुमान के मुताबिक करीब एक करोड़ लोग रामलला के दर्शन को अयोध्या आएंगे। ऐसे में भक्तों के लिए बेहतर सुविधाएं विकसित करने की कवायद तेज हो चली है।

बता दे कि प्रहलाद घाट के पास 25 एकड़ व राजघाट के पास 10 एकड़ भूमि पार्किंग के लिए चिन्हित की गई है। उदया की पार्किंग में करीब 10 हजार, प्रहलाद घाट पर करीब छह हजार व राजघाट पर करीब चार हजार चार पहिया वाहन खड़े किए जा सकेंगे। बताया कि भीड़ अधिक होने पर उदया के पास ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, लेकिन यदि भीड़ कम रही तो प्रहलाद घाट व राजघाट पर भी वाहन जा सकेंगे। बताया कि पार्किंग के पास मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पानी, शौचालय, आराम करने की व्यवस्था भी बनाई जाएगी, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो।

मुख्य समाचार

वाराणसी गैंगरेप मामला: प्रधानमंत्री मोदी ने दिए दोषियों पर सबसे सख्त कार्रवाई के निर्देश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र...

शैव-वैष्णववाद पर टिप्पणी के बाद एम.के. स्टालिन ने मंत्री के. पोनमुडी को डीएमके के पद से हटाया

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles