बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, किरण खेर का पत्ता कटा

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा की इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. इनमें उत्तर प्रदेश की 7 और पश्चिम बंगाल की आसनसोल और चंडीगढ़ सीट शामिल है. हालांकि, पार्टी ने इस बार कुछ चेहरे को बदला है.

बीजेपी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद किरण खेर का टिकट काट दिया है. उनकी जगह संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ एसएस अहलुवालिया को मैदान में उतारा है.

इसके अलावा बीजेपी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बलिया से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के भाई और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने पारसनाथ राय को टिकट दिया है. इसके अलावा फूलपुर से प्रवीण पटेल, इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी, मछलीशहर से बीपी सरोज को टिकट मिला है. इसके अलावा कौशाम्बी से विनोद सोनकर को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

बीजेपी ने मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के सामने जयवीर ठाकुर को मैदान में उतारा है. मौजूदा समय में जयवीर ठाकुर योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.







मुख्य समाचार

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर पुलिस ने TeH सदस्यों से जुड़े UAPA मामले में की छापेमारी

जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में पुलिस ने आतंकवाद...

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles