उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में भाजपा पांचों सीटों पर आगे, देहरादून में भाजपा कार्यालय में जश्न शुरू

Advertisement

आज मंगलवार को उत्तराखंड की पांच संसदीय सीटों पर जनादेश आ जाएगा। प्रदेश में भाजपा लगातार तीसरी बार पांचों सीटें जीतकर हैट्रिक लगाएगी या विपक्ष बाजी उलट कर चौंकाएगा। उत्तराखंड का मतदाता किस तरफ है ईवीएम और मतपत्रों की गिनती के साथ ही यह खुलासा हो जाएगा|

सातवें राउंड के बाद

अजय टम्टा बीजेपी- 42935 मत
प्रदीप टम्टा कांग्रेस – 17730 मत
भाजपा को 25205 मतों की बढ़त

Exit mobile version