ताजा हलचल

कानपुर में बेकाबू पिकअप सड़क किनारे पेड़ से टकराई; तीन की मौत, पांच घायल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बता दे कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस जांच में जुटी है।


बताया जा रहा है कि बीती रात चालक को नींद आने के कारण पिकअप गाड़ी कानपुर जिले के घाटमपुर-नौरंगा मार्ग किनारे पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच घायल मिले हैं।

हालांकि मृतकों में रमजान (24) पुत्र पप्पू निवासी ग्राम हलधरपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात, आरिफ (27) पुत्र पप्पू निवासी मोहल्ला पहलवान बाड़ा कस्बा और थाना जालौन, गुड्डू निवासी मोहल्ला पहलवान बाड़ा कस्बा व थाना जालौन शामिल हैं।

इसी के साथ घायलों में सना (20) पत्नी रमजान निवासी ग्राम हलधरपुर थाना भोगनीपुर जनपद कानपुर देहात, सना की वर्षीय मासूम बेटी अनम सुरक्षित है। रूबी (18) पुत्री बबलू मंसूरी निवासी मोहल्ला पहलवान वाड़ा कस्बा व थाना जालौन जनपद, इरफान (12) पुत्र बबलू मंसूरी निवासी मोहल्ला पहलवान बाड़ा कस्बा व थाना जालौन, लवकुश (14) पुत्र राजेश निवासी ग्राम ककरहिया थाना इकदिल जनपद इटावा घायल हैं। सभी घायलों को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Exit mobile version