कुमाऊं अल्‍मोड़ा

उत्तराखंड के सोमेश्वर में बादल फटने से मची तबाही, मकानों में घुसा मलबा

Advertisement

अल्मोड़ा के सोमेश्वर क्षेत्र में अचानक आयी बारिश ने एक बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। बारिश के पानी ने अनेक मकानों में मलबा घुस गया, और वहाँ के लोगों को परेशानी में डाल दिया। इस अचानक प्राकृतिक प्रकोप ने अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों को जोड़ने वाले अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे को भी बंद कर दिया। प्रशासन की टीम ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और प्रभावित लोगों की मदद के लिए कदम उठाए।

चनौदा और अघूरिया क्षेत्र में बुधवार की शाम को अचानक बादलों ने अपना रुख बदल लिया और भारी बारिश शुरू हो गई। चनौदा के गांव में बारिश के पानी ने अपने साथ मलबा और बोल्डर ले कर आया। खतरा देखते हुए लोगों ने तत्काल अपने घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया। कुछ ही समय में कुंवर भाकुनी, सुनील भाकुनी, संजय भाकुनी, बालम भाकुनी, और ललित भाकुनी के मकान में मलबा घुस गया। उनके घरों के साथ-साथ उनका सामान भी दब गया|

इस घटना से अल्मोड़ा-कौसानी हाईवे बंद होने से वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कई वाहन फंसे रहे। हालांकि प्रशासन ने सड़क खोलने के लिए जेसीबी मौके पर भेजी, लेकिन देर रात तक भी आवाजाही शुरू नहीं हो सकी थी।

Exit mobile version