गंगा में डूबे नोएडा के युवक और पीलीभीत की युवती के शव पांच दिन बाद मिला, ग्रुप के साथ आए थे घूमने

पौड़ी गढ़वाल जिले के थाना लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में डूबे साहिल गुप्ता (25) और नेहा (29) के शव बरामद किए गए। एसडीआरएफ ने साहिल के शव को पशुलोक बैराज से निकाला, जबकि नेहा के शव को जानकी पुल परमार्थ घाट के पास से पाया गया। शवों की पहचान परिजनों द्वारा की गई है।

एसडीआरएफ ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा है। यह घटना स्थानीय आवासियों को चौंका देने वाली है, और पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। आठ लोगों का ग्रुप दो दिन पहले ही ऋषिकेश पहुंच गया था। रविवार को, इस ग्रुप ने स्वर्गाश्रम क्षेत्र में अपना सामान रखा और मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहाने चले गए। नहाते समय, गंगा की गहराई का अंदाजा न लग पाने से कुछ पर्यटक डूबने लगे।

गंगा जी में तेज लहरों के बीच एक युवती समेत दो पर्यटक गायब हो गए। राफ्टिंग गाइड ने उन्हें बचाने के लिए कूदा लेकिन दो पर्यटकों को बचाया चार अन्य स्वयं बहार निकल आए, जबकि नेहा और साहिल का पता नहीं लगा। पुलिस ने बताया कि नेहा एसबीआई में कार्यरत थी, जबकि साहिल छात्र था।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles