उद्धव ठाकरे का केंद्र पर हमला, ‘वक्फ के बाद उनकी नजर अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर’

अभी कुछ दिन पहले संसद के दोनों सदन में वक्फ संसोधन बिल पास हो गया. उसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की भी मुहर लगने के बाद कानून बन गया. जिससे विपक्ष खुश नहीं है और केंद्र पर निशाना साध रहा है. इसी कम्र में महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उद्धव ने आरोप लगाते हुए कहा कि वक्फ के बाद अब भाजपा की नजर ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीन पर है. ये अपने मित्रों को सौंपना चाहते हैं. इसके साथ ही ठाकरे ने सरकार को राम जैसा व्यवहार करने की सलाह दी.

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (यूबीटी) के आईटी और कम्युनिकेशन विंग ‘शिव संचार सेना’ के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र पर हमला बालते हुए कहा, वक्फ कानून लागू करने के बाद सरकार की नजर अब ईसाई, जैन, बौद्ध और हिंदू मंदिरों की जमीनों पर है. इन्हें उनके मित्रों को सौंपी जाएगी. इन्हें किसी समुदाय से प्रेम नहीं है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शनिवार को वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार का कहना है कि यह कानून देश में मुस्लिम धार्मिक संपत्तियों से जुड़ा सुधार लाने वाला है. उद्धव ठाकरे ने कहा,’उन्होंने इसे सार्वजनिक कर दिया है. सभी को अपनी आंखें खोलनी चाहिए’.

इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या विपक्षी दलों की तरह उनकी पार्टी-शिवसेना (यूबीटी) भी वक्फ कानून को लेकर अदालत में जाएगी. इस पर उद्धव ठाकरे ने इससे इनकार कर दिया.

शिव सेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने वक्फ कानून को लेकर सरकार पर हमला बोला. संजय ने आरोप लगाया कि सारी वक्फ की जमीनों को सरकार उद्योगपति मित्रों को देगी. उसे गरीबों के लिए बोलने का बिल्कुल भी हक नहीं है. बीते विधानसभा चुनाव में जितने पैसे खर्च किए, उतना तो महाराष्ट्र का पूरा बजट है.

मुख्य समाचार

गुजरात में बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक...

विज्ञापन

Topics

More

    गुजरात में बस और ऑटोरिक्शा की टक्कर में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    गुजरात के पाटन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक...

    छत्तीसगढ़ में 22 माओवादी गिरफ्तार, विस्फोटक सामग्री जब्त

    छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादी...

    Related Articles