उत्‍तराखंड

केदारनाथ धाम समेत कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, बारिश जंगलों की आग बुझाने में बनी मददगार

उत्तराखंड के मौसम ने अपने रंग बदलने से लोगों को गर्मी से आराम मिला। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से निचले इलाकों में ठंड आई। केदारनाथ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी जारी है। टिहरी जिले में बीती रात बारिश होने के बाद सुबह तेज धूप खिली। रात की बारिश ने जंगलों की आग बुझाने में मदद की। यमुना घाटी में यमुनोत्री धाम सहित रातभर रुक-रुककर आंधी तूफान बारिश के बाद सुबह से मौसम सुहावना हो गया।

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ-साथ तेज गर्जन की संभावना है।

वही देहरादून राजधानी में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसार हैं।

Exit mobile version