नवरात्र में वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भारतीय रेलवे ने किया नई ट्रेन चलाने का ऐलान, जानिए टाइमिंग

नवरात्र के दिनों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए एक नई ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ऐसा नियमित ट्रेनों के फुल चलने के कारण किया गया है. रेलवे दिल्ली से कटड़ा के लिए गति-शक्ति सुपरफास्ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इसी तरह पूरब की ओर जाने वाली ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए आनंद विहार से कटिहार के लिए भी एक अनारक्षित ट्रेन चलाए जाने का ऐलान किया गया है.

दिल्ली से कटड़ा जाने वाली ट्रेन की संख्या 04071/04072 है. यह ट्रेन के अप और डाउन का नंबर है. ट्रेन संख्या 04071 नई दिल्ली से कटड़ा के लिए शुक्रवार यानी आज रात 11:30 पर चलेगी और अगले दिन सुबह 11:25 पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 04072 वैष्णो देवी कटड़ा से 22 अक्टूबर को शाम 6:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 5:35 बजे पहुंचेगी. स्पेशल ट्रेन सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन संख्या 04048 आनंद विहार टर्मिनल से शुरू होगी और कटिहार तक जाएगी. यह अनारक्षित ट्रेनो होगी जो 8, 11, 14 और 17 नवंबर को शाम 3:30 बजे आनंद विहार से चलेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04047 कटिहार से 9, 12, 15 और 18 नवंबर को चलेगी. इस दौरान यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी स्टेशनों रुकेगी.

ट्रेन संख्या 04052 आनंद विहार से चलकर सहरसा जाएगी. आनंद विहार से ट्रेन 8, 11,14 और 17 नवंबर को 10:45 पर चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 04051 सहरसा से 10, 13, 16 और 19 नवंबर को चलेगी. रास्ते में दोनों ओर से ये ट्रेन हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और सिमरी बख्तियारपुर रुकेगी.

मुख्य समाचार

राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

Topics

More

    मुंबई: गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में पलटी नाव, 13 लोगों की मौत-कई लापता

    महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पास यात्रियों से भरी...

    राशिफल 19-12-2024: आज गुरुवार को क्या कहते आपके सितारे, जानिए

    मेष (Aries):आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में नए...

    Related Articles