चुनाव 2024

चुनाव आयोग आज करेगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, 7 चरणों में हो सकती है वोटिंग

सांकेतिक फोटो

चुनाव आयोग आज (शनिवार, 16 मार्च) को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. आम चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही देश में आचार संहिता लागू हो जाएगी. उसके बाद सरकार कोई नई स्कीम या योजना लागू नहीं कर पाएगी. चुनाव आयोग शाम 3 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चुनाव की तारीखों की घोषणा करेगा. इस बार भी चुनाव आयोग 7 चरणों में चुनाव करा सकता है. क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव भी सात चरणों में कराए गए थे.

इसीलिए माना जा रहा है कि इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 या 8 चरणों में हो सकते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान 10 मार्च 2019 को किया गया था. इसके बाद 11 अप्रैल 19 मई के बीच देशभर में 7 चरणों में मतदान कराया गया था. जबकि चुनावी नतीजे 23 मई 2019 को आए थे.

चुनाव आयोग आज तीन बजे लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. इस बार 7-8 चरणों में चुनाव हो सकता है. पहले चरण में उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश के अलावा पुर्वोत्तर के राज्यों में चुनाव हो सका है. वहीं राजधानी दिल्ली में तीसरे या चौथे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट पड़ सकते हैं. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली में छठवें चरण में मतदान हुआ था.

गुरुवार को दो नए चुनाव आयुक्तों का चयन किया गया था. इसके बाद उन्होंने कल यानी शुक्रवार को अपना कार्यभार संभाल लिया. नए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखवीर सिंह संधू ने शुक्रवार को अपना कामकाज संभाल लिया. इसके बाद दोनों अधिकारी चुनाव से जुड़ी तैयारियों में शामिल हुए. इसके बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान 16 मार्च की शाम तीन बजे किया जाएगा.

Exit mobile version