उत्‍तराखंड

आज उत्तराखंड में चुनाव प्रचार गरमाने आएंगी प्रियंका गांधी, रुड़की में होगी जनसभा

आज शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, प्रियंका गांधी दो विभिन्न चुनावी जनसभाओं को संबोधित करने के लिए रुड़की में होंगीं। पहली सभा में वे गढ़वाल संसदीय क्षेत्र के पीरुमदारा रामनगर क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल के समर्थन में उपस्थित होंगीं। और दूसरी सभा में वे हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के डीएवी मैदान रुड़की में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में भाषण देंगीं।

इन जनसभाओं में प्रियंका की प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, सह प्रभारी दीपिका पांडेय, पार्टी के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, एआईसीसी व पीसीसी सदस्य, जिला एवं महानगर कांग्रेस अध्यक्ष, अनुषांगिक संगठन, विभाग व प्रकोष्ठ के अध्यक्ष व पदाधिकारी समेत कांग्रेस कार्यकर्ता और जनता मौजूद रहेगी।

Exit mobile version