AUS vs IND, 4th Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, रोमांचक मोड़ पर पहुंचा मैच

गाबा|….. ऑस्‍ट्रेलिया और टीम इंडिया के बीच रविवार को ब्रिस्‍बेन में जारी चौथे व अंतिम टेस्‍ट के तीसरे दिन का खेल पूरा हुआ. तीसरे दिन स्‍टंप्‍स के समय ऑस्‍ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 21 रन बना लिए हैं. डेविड वॉर्नर 20* और मार्कस हैरिस 1* रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. ऑस्‍ट्रेलिया की टीम इंडिया पर कुल बढ़त 54 रन हो चुकी है.

इससे पहले शार्दुल ठाकुर (67) और वॉशिंगटन सुंदर (62) की उम्‍दा पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे टेस्‍ट के तीसरे दिन जोरदार पलटवार किया और उसकी पहली पारी रविवार को 111.4 ओवर में 336 रन पर ऑलआउट हुई. ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 369 रन पर सिमटी थी. इस तरह मेजबान टीम को पहली पारी के आधार पर 33 रन की बढ़त मिली है.

टीम इंडिया ने 186 रन पर अपने शीर्ष 6 विकेट गंवा दिए थे. मगर इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने 123 रन की साझेदारी करके टीम को 300 रन के पार लगाया. दोनों बल्‍लेबाजों ने अपना-अपना पहला टेस्‍ट अर्धशतक भी जमाया. टीम इंडिया के पुछल्‍ले 4 बल्‍लेबाजों ने मिलकर 150 रन जोड़े.

बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल पूरा नहीं हो सका था. तीसरे दिन टीम इंडिया ने अपनी पारी 62/2 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई. चेतेश्‍वर पुजारा (25) और कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे (37) ने पहले घंटे में काफी संभलकर कंगारू गेंदबाजों का सामना किया और उन्‍हें विकेट के लिए तरसाया. दोनों ने टीम इंडिया को 100 रन के पार लगाया. पुजारा ने 94 गेंदों तक किला लड़ाया और फिर हेजलवुड की गेंद पर पेन को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए.

यहां से रहाणे ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी आगे बढ़ाई. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी की. तभी मिचेल स्‍टार्क ने रहाणे को वेड के हाथों दिलवाकर टीम इंडिया को दिन का दूसरा करारा झटका दिया. हालांकि, टीम इंडिया के लिए तीसरे दिन का पहला सेशन अच्‍छा रहा, जहां उसने 99 रन बनाए जबकि दो ही विकेट गवाएं.

लंच के बाद जोश हेजलवुड ने ऑस्‍ट्रेलिया की जोरदार वापसी कराई. हेजलवुड ने मयंक अग्रवाल (38) को स्मिथ जबकि रिषभ पंत (23) को गली में कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराकर भारत पर दबाव बना दिया. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया की पारी को संभाला और टी टाइम तक कोई नुकसान नहीं होने दिया.

इसके बाद ठाकुर-सुंदर ने सातवें विकेट के लिए 123 रन की साझेदारी करके भारत की वापसी कराई. ठाकुर को कमिंस ने क्‍लीन बोल्‍ड करके इस साझेदारी को तोड़ा. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 115 गेंदों में 9 चौके और दो छक्‍के की मदद से 67 रन बनाए. इसके बाद हेजलवुड ने नवदीप सैनी (5) को स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. फिर वॉशिंगटन सुंदर को स्‍टार्क ने गली में ग्रीन के हाथों कैच आउट करा दिया.

हेजलवुड ने मोहम्‍मद सिराज (13) को क्‍लीन बोल्‍ड करके भारतीय पारी का अंत किया. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्‍यादा 5 विकेट चटकाए. मिचेल स्‍टार्क और पैट कमिंस को दो-दो जबकि नाथन लियोन को एक सफलता मिली.

इससे पहले टीम इंडिया की शुरूआत अच्‍छी नहीं रही. युवा शुभमन गिल (7) को पैट कमिंस ने स्‍टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद रोहित शर्मा (44) ने चेतेश्‍वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की. अपने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे रोहित शर्मा को नाथन लियोन ने स्‍टार्क के हाथों कैच आउट करा दिया.

Related Articles

Latest Articles

ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ का दिल का दौरा पड़ने से निधन

0
रुद्रप्रयाग| ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ के वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वेदपाठी मृत्युंजय हीरेमठ के निधन से पूरे क्षेत्र...

कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस केस दर्ज, जानिए पूरा मामला

0
लोक सभा चुनाव के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के खिलाफ पुलिस...

उत्तराखंड: सियासी दलों के दावों की खुलेगी पोल, मतदान कम होने से किसका होगा...

0
सियासी संग्राम के पहले पड़ाव के समापन के बाद, उत्तराखंड में हुए चुनावों ने राजनीतिक दलों के बीच गहरी चर्चाएं और तकरारों का सिलसिला...

उत्तराखंड: वनाग्नि ने बढ़ाई सीएम धामी की चिंता, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0
देहरादून| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून नें शासकीय आवास पर वनाग्नि की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों के संबध...

पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कसा तंज, जैसे अमेठी छोड़ा, वैसे...

0
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में कल 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान समाप्त हो गया. अब दूसरे चरण...

दिल्ली: मनीष सिसोदिया ने वापस ली अंतिम जमानत याचिका, मिलेगी राहत या जेल, अब...

0
मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत याचिका की वापसी का निर्णय संवैधानिक दिशा निर्देश और व्यक्तिगत आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है। उनके वकीलों...

कांग्रेस के तेजिंदर सिंह बिट्टू हुए भाजपा में शामिल, प्रियंका गांधी के थे काफी...

0
लोकसभा चुनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव और प्रियंका गांधी के साथी तेजिंदर सिंह बिट्टू ने पार्टी से अपना...

यूपी बोर्ड के रिजल्ट में बेटियाँ रही अव्वल, ये रहा परिणाम प्रतिशत

0
यूपी बोर्ड आज 20 अप्रैल को दोपहर 2 बजे 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं| जिन छात्रों ने इस साल इंटर की परीक्षा दी...

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

0
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. लेकिन बोर्ड की वेबसाइट क्रैश होने की वजह से छात्रा-छात्राएं...

उत्तराखंड: मतदाता सूची में अभी भी जिंदा मृतक इंसान, बार-बार पुनरीक्षण अभियान चलाने का...

0
कई अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रो में मृतको को अभी भी मतदाता कि संख्या में गिना जा रहा है, कैंट विधानसभा क्षेत्र के प्रेमनगर निवासी ओपी...