जो रूट ने इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तानी पद से दिया इस्तीफा, कुछ ऐसा रहा कप्तान के रूप में उनका करियर

लंदन|…. शुक्रवार को जो रूट ने अचानक इंग्‍लैंड के टेस्‍ट कप्‍तानी पद से इस्‍तीफा देकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है. जो रूट ने पांच साल तक इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम की अगुवाई करने के बाद शुक्रवार को अपने पद से इस्‍तीफा दिया. वेस्‍टइंडीज के हाथों हाल ही में इंग्‍लैंड को टेस्‍ट सीरीज में 0-1 की शिकस्‍त मिली थी, जिसके बाद रूट ने टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ने का फैसला किया. रूट ने 64 टेस्‍ट में इंग्‍लैंड का नेतृत्‍व किया, जो कि एक रिकॉर्ड है. इससे पहले किसी कप्‍तान ने इतने टेस्‍ट में इंग्‍लैंड का नेतृत्‍व नहीं किया था.

रूट ने 64 टेस्‍ट में इंग्‍लैंड टेस्‍ट टीम की कप्‍तानी की, जिसमें से 27 मैच जीते. यह भी इंग्लिश रिकॉर्ड है. इंग्‍लैंड ने इतनी टेस्‍ट जीत किसी और कप्‍तान के अंडर में दर्ज नहीं की. हालांकि पिछले साल रूट का कप्‍तानी प्रदर्शन खराब रहा और उनकी टीम को 11 शिकस्‍त मिली. पिछले 17 टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की टीम केवल एक टेस्‍ट जीत पाई थी. इंग्‍लैंड को भारत, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया और वेस्‍टइंडीज के हाथों टेस्‍ट सीरीज में शिकस्‍त मिली. विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में इंग्‍लैंड की टीम आखिरी पायदान पर खिसक गई.

जो रूट की कप्‍तानी में इंग्‍लैंड की 26वीं टेस्‍ट हार थी, जो कि एक और इंग्‍लैंड का रिकॉर्ड है, लेकिन यह शर्मनाक है. रूट वो इंग्लिश कप्‍तान बन गए हैं, जिनके नेतृत्‍व में थ्री लायंस ने सबसे ज्‍यादा टेस्‍ट शिकस्‍त झेली. बहरहाल, 31 साल के रूट टीम में बतौर बल्‍लेबाज खेलना जारी रखेंगे. एशेज सीरीज में ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों 0-4 से शिकस्‍त मिलने के बाद ही रूट की कप्‍तानी पर सवाल खड़े होने लगे थे. आलोचकों ने तभी कहा था कि रूट को कप्‍तानी छोड़ देना चाहिए. बेन स्‍टोक्‍स अब टेस्‍ट कप्‍तान बनने के सबसे बड़े दावेदार हैं.

इंग्‍लैंड की टेस्‍ट कप्‍तानी छोड़ने के बाद रूट ने कहा, ‘कैरेबियाई दौरे पर लौटने के बाद मुझे एहसास करने का समय मिला. मैंने कप्‍तानी छोड़ने का फैसला किया. यह फैसला लेना मेरे लिए बेहद चुनौतीपूर्ण था. मैंने अपने परिवार और करीबी दोस्‍तों से सलाह-मश्‍विरा करने के बाद ये फैसला लिया कि कप्‍तानी छोड़ने का यह सही समय है. मुझे अपने देश का नेतृत्‍व करने बहुत गर्व हुआ और पिछले पांच सालों को मैं बहुत गौरवपूर्ण तरीके से देखता हूं.’

रूट ने आगे कहा, ‘यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि इंग्‍लैंड टीम का नेतृत्‍व करने का मौका मिला. मुझे अपने देश की टीम की कप्‍तानी करने से प्‍यार है, लेकिन हाल ही में मुझे पता चला कि मुझ पर कितना भार है और खेल से दूर इसका कितना प्रभाव मुझ पर पड़ा. मैं इस मौके पर अपने परिवार, दोस्‍तों और करीबियों को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्‍होंने मेरा लगातार समर्थन किया. सभी खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्‍टाफ ने मेरे कार्यकाल के दौरान काफी मदद की. इनके साथ उस यात्रा पर चलना मेरे लिए सम्‍मान की बात है.’

रूट ने साथ ही कहा, ‘मैं इंग्‍लैंड के समर्थकों का भी शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. हम बहुत भाग्‍यशाली हैं कि दुनिया में हमारे सर्वश्रेष्‍ठ फैंस हैं और हम जहां भी खेले, उनकी सकारात्‍मकता ने हमारा जोश बढ़ाया. मैं बतौर खिलाड़ी टीम का प्रतिनिधित्‍व करना जारी रखूंगा और अपने प्रदर्शन से टीम को सफलता दिलाने की कोशिश करूंगा. मैं अगले कप्‍तान की मदद करने पर ध्‍यान दूंगा.’






Related Articles

Latest Articles

मतदान के दौरान इन बातों का रखें ध्यान, मतदान करने जाएं तो मोबाइल घर...

0
जब आप अपना महत्वपूर्ण वोट डालने जाएं तो मोबाइल, कैमरा, ईयरफोन जैसे उपकरणों को घर पर ही छोड़ दें। मतदान केंद्र के अंदर इनका...

उत्तराखंड:मतदाताओं में दिन चढ़ने के साथ उत्साह, लोकतंत्र के महापर्व की तस्वीर

0
आज उत्तराखंड में पांचों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है, जहाँ 83,37,914 मतदाता 55 प्रत्याशियों का चयन करेंगे। मतदान आयोग ने 75 प्रतिशत...

नैनीताल: मजदूरों की झोपड़ियों में लगी आग, आधा दर्जन झोपड़िया जलकर स्वाहा

0
हल्दूचौड़| गुरूवार को गंगापुर कबडवाल ग्राम पंचायत के भान देव नवाड़ गांव में मजदूरों की झोपड़ियों में आग लग गई. आग से आधा दर्जन...

राशिफल 19-04-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का...

0
1. मेष-:आज के दिन पारिवारिक रिश्तों में मजबूती देखने को मिलेगी. जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मिलेगा. विदेश में रह रहे परिजनों से...

19 अप्रैल 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 19 अप्रैल 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

लोकसभा चुनाव 2024: उत्तराखंड में खुले रहेंगे अस्पताल- मेडिकल कॉलेज, आदेश जारी

0
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान के दिन 19 अप्रैल शुक्रवार को उत्तराखंड के सभी राजकीय अस्पताल और मेडिकल कॉलेज...

यौन उत्पीड़न मामले में बृज भूषण सिंह ने किया दिल्ली की अदालत का रुख,...

0
भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह ने गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में यौन उत्पीड़न मामले में आगे...

आतिशी का बड़ा आरोप, रची जा रही सीएम को जान से मारने की साजिश

0
सीएम अरविंद केजरीवाल पर ईडी द्वारा घर का खाना खाकर जानबूझ कर अपनी शुगर बढ़ाने का आरोप लगाने के बाद अब इस मामले में...

डीआरडीओ को मिली बड़ी सफलता, क्रूज ​मिसाइल का किया सफल परीक्षण

0
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने गुरुवार को ओडिशा के तट पर एकीकृत परीक्षण रेंज, चांदीपुर से स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज ​मिसाइल...
अरविन्द केजरीवाल

दिल्ली: कोर्ट में ईडी का दावा- अरविंद केजरीवाल जानबूझ कर जेल में खा रहे...

0
अरविंद केजरीवाल जिन्हें शराब घोटाले के मामले में तिहाड़ जेल में बंद किया गया है, उन्होंने अपने नियमित डॉक्टर से सलाह लेने के लिए...