दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक ही परिवार के तीन लोग मृत पाए गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक घर में एक शख्स, उसकी पत्नी और बेटी की लाश मिली. उनके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान मिले हैं जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है.
पुलिस उपायुक्त बिनीता मैरी जायकर ने कहा कि पीड़ित के पड़ोसी ने सुबह लगभग पांच बजे फोन कर घटना की जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “मृतक मिथिलेश उनकी पत्नी सिया और बेटी नेहा ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया जबकि बेटे का इलाज चल रहा है.”
#Visuals from Delhi: Three members of a family were stabbed to death in Vasant Kunj’s Kishangarh, earlier today. pic.twitter.com/RUSKQ3LiJh
— ANI (@ANI) October 10, 2018