शुक्रवार को पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को बड़ी राहत दी है. सीबीआई जज जगदीप सिंह की कोर्ट में 400 साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में सुनवाई हुई, जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को जमानत दे दी.
हालांकि गुरमीत राम रहीम दो साध्वियों के बलात्कार के मामले में 20 साल की सजा काट रहे है. पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष सीबीआई अदालत में जज जगदीप सिंह की अदालत में शुक्रवार को सुनवाई हुई थी जिसमे राम रहीम को जमानत मिली है.
वह इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता हंसराज चौहान की याचिका पर साधुओं को नपुंसक बनाए जाने के मामले में 23 दिसंबर 2014 को सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि डेरा में ईश्वर से मिलाने के नाम पर 400 साधुओं के अंडकोष काटकर उन्हें नपुंसक बनाया गया था.
Gurmeet Ram Rahim granted bail by Panchkula CBI court in castration case; he will remain in jail in connection with the rape case. pic.twitter.com/6b44LFT7L5
— ANI (@ANI) October 5, 2018