मंगलवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के दमदम में एक उच्च तीव्रता वाले विस्फोट में एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट से आसपास की दुकानों और पैदल यात्री मार्ग को नुकसान पहुंचा.
बैरकपुर पुलिस आयुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा, “आज सुबह नागेरबजार इलाके में एक दुकान के बाहर एक बड़ा विस्फोट हुआ. विस्फोट का कारण पता लगना अभी बाकी है. विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “हम इस मामले की जांच कर रहे हैं. आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के बम दस्ते को घटनास्थल पर बुलाया गया है. हमने इस क्षेत्र का घेराव कर लिया है.”
तृणमूल कांग्रेस नेता और दक्षिण दमदम नगर पालिका के अध्यक्ष पंचू गोपाल रॉय ने कहा कि विस्फोट उन्हें निशाना बनाने के लिए किया गया था.
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि उन्होंने मुझे निशाना बनाने की कोशिश की. आज दो अक्टूबर को महात्मा गांधी का जन्मदिन है. हम सभी जानते हैं कि गांधीजी की हत्या में कौन सा समूह शामिल था. अगर वही समूह इस विस्फोट में शामिल था तो मुझे कोई हैरानी नहीं होगी.”
Dum Dum Nagar Bazar blast: One of the persons injured in the blast has succumbed to injuries in hospital. #WestBengal
— ANI (@ANI) October 2, 2018