दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल की बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने उनके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान राम अवतार के रूप में हुई है. उसे बीती रात 12.15 बजे गोली मारी गई जब वह मीठापुर इलाके के टंकी रोड में परिवार के किसी सदस्य के लिए ऑटो-रिक्शा लाने निकला था.
राहगीरों ने राम अवतार को खून में लथपथ देखा और पुलिस को सूचित किया. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राम अवतार शक्ति विहार में अपने परिवार के साथ रहता था. वह वर्ष 2003 में दिल्ली पुलिस बल में शामिल हुआ था.
एसएचओ ओ.पी ठाकुर ने मीडिया को बताया, “राम अवतार अंबेडकर नगर पुलिस थाने में तैनात था. वह मंगलवार शाम आठ बजे अपनी ड्यूटी पूरी कर घर के लिए निकल गया था. वह एक बहादुर पुलिसकर्मी था.”
पुलिस उपायुक्त चिन्मोय बिस्वाल ने कहा, “हम व्यक्तिगत शत्रुता सहित सभी संभावित कोणों के साथ मामले की जांच कर रहे हैं. हम आरोपी की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों को स्कैन कर रहे हैं.”
Delhi: Head constable Ram Avtar shot dead by unidentified miscreants in Jaitpur area, last night. pic.twitter.com/MgbQYcqPNj
— ANI (@ANI) September 12, 2018