जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए.
रक्षा सूत्रों ने कहा, “सेना ने 9एमएम की पिस्तौलें, मैगजीन्स, राउंड्स, एक एके-56 राइफल, एक रिवाल्वर, 14 हैंड ग्रेनेड और विदेश में निर्मित एक 7.62 एमएम की राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया.”
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब जम्मू से सेना ने ऐसी किसी सामग्री को पकड़ा हो. इसके पहले भी आतंकियों के ठिकाने के बारे में पता चलने के बाद चार हथियार, 23 विस्फोटक उपकरणों और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किए गए थे.
ऐसा अनुमान है कि आतंकी इस बड़ी मात्रा में हथियारों को इकट्ठा कर रहे थे, ताकि किसी बड़े हमले को अंजाम दिया जा सके. खुफिया एजेंसियों ने पहले भी आतंकियों की अमरनाथ यात्रा पर हमले की तैयारी के बारे में अंदेशा जताया था. जिसके बाद सेना के सुरक्षा की तैयारी और पुख्ता कर ली. और इसी के चलते इस सर्च ऑपरेशन के तहत इन हथियारों को बरामद किया गया है.
Visuals of arms & ammunition recovered by the security forces after the Rafiabad encounter that took place on August 8. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/jlXnPmG2Tk
— ANI (@ANI) August 10, 2018