पूर्वोत्तर के राज्य में बाढ़ कहर जारी है. बाढ़ के प्रकोप से पूर्वोत्तर में अब तक 31 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित असम में 20 लोगों की मौत हुई.
हालांकि पूर्वोत्तर में असम को छोड़कर बाढ़ की स्थिति में बुधवार सुधार हुआ. असम में छह और लोगों की मौत के साथ पूर्वोत्तर में बाढ़ से जुड़ी घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गई.
असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित करीमगंज जिले में चार लोगों की जान चली गई जबकि काछाड़ जिले में कल से लेकर अब तक दो लोगों की मौत हो गई.
इसके साथ ही राज्य में मृतकों की संख्या 20 पर पहुंच गई. नागांव, होजे, काछाड़, करीमगंज और हैलाकंदी जिलों में बाढ़ से 5.64 लाख से अधिक लोग प्रभावित हैं.
#AssamFloods: Visuals from Assam’s Hailakandi . 20 people have died in the state due to flooding. pic.twitter.com/YbaMJ9QcRf
— ANI (@ANI) June 20, 2018