मुंबई की वर्ली इलाके की प्रभादेवी में ब्यूमोंटे टॉवर की 33वीं मंजिल पर लगी आग के बाद कम से कम 90 निवासियों को इमारत से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
अधिकारियों के अनुसार, यहां इमारत के ऊपरी तल पर अपराह्न् लगभग 2.10 बजे आग देखी गई और कुछ ही देर में वहां से काला धुंआ निकलने लगा.
घटनास्थल पर आग बुझाने के लिए 12 से ज्यादा दमकल वाहन तैनात किए गए हैं
Level II fire which had broken out in Beau Monde Towers in Worli’s Prabhadevi, now becomes a level III fire. Firefighting operations underway. #Mumbai pic.twitter.com/sBub2FuLii
— ANI (@ANI) June 13, 2018