दिल्ली के नोएडा में छात्रा की खुदकुशी के बाद अब मुंबई में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. 12 साल की एक छात्रा ने स्कूल से घर जाकर आत्महत्या कर ली.
एएनआई के मुताबिक, मुंबई के माइकल्स हाई स्कूल में 8वीं क्लास में पढ़ने वाली 12 साल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है.बच्ची ने ये कदम तब उठाया जब वो स्कूल में एग्जाम दे रही थी और टीचर ने उसके चिटिंग करते हुए पकड़ लिया था.
फिलहाल, मुबंई के कुर्ला पश्चिम पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
Mumbai: A 12-year old girl who was studying in Class 8 at Michaels High School in Kurla West allegedly committed suicide after she was caught cheating by the teacher during examination. Case registered, investigation underway. pic.twitter.com/UZgIFiViYd
— ANI (@ANI) March 28, 2018